Delhi Blast: ‘मुझे लगा हम सब मारे जाएंगे’, लाल किले के पास धमाके के बाद दिल दहलाने वाला मंजर, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या-क्या देखा?

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, ‘मैं पास में ही रहता हूं. मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है, तभी एक जोरदार धमाका हुआ.’
After the Delhi blast, eyewitnesses described the scene of terror.

दिल्ली धमाके के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने दहशत का मंजर बयां किया.

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने सभी का दिल दहला दिया है. अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें अभी कई लोगों की हालत गंभीर है. कार में हुए धमाके के बाद आसपास कई गाड़ियों में भी आग लग गई. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का मौहाल है. जहां दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है, वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जो हाल बयां किया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

‘मुझे लगा हम सब मर जाएंगे’

लाल किले के पास जिस जगह धमाका हुआ, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने खौफनाक मंजर बयां किया है. व्यक्ति ने बताया ‘जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल चौंक गए. हम किस हद तक सदमें  में थे कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.’

लाल किले के पास के एक स्थानीय दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘मैंने जिंदगी में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना. मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे.’

वहीं स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, ‘मैं पास में ही रहता हूं. मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है, तभी एक जोरदार धमाका हुआ.’

UP के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं दिल्ली में धमाके के बाद दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. जबकि यूपी के सभी बड़े धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

धमाके का सही कारण नहीं पता चल सका

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक धमाका खड़ी कार में हुआ था. हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाका कैसे हुआ. ये कोई साजिश थी या फिर हादसा था. वहीं CRPF के DIG किशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने घटना पर कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच की जा रही है.’

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 10 लोगों की मौत, दिल्ली के साथ UP में भी अलर्ट

ज़रूर पढ़ें