Delhi Blast: ‘i-20 कार के पिछले हिस्से में हुआ था जोरदार ब्लास्ट’, गृहमंत्री अमित शाह ने घटना स्थल का जायजा लिया
दिल्ली ब्लास्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने घटना स्थल का जायजा लिया.
Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरा देश दहल गया है. अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धमाके में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की है. उन्होंने घायलों का हाल जाना और स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने का निर्देश दिया है.
‘i-20 कार के पिछले हिस्से में हुआ था जोरदार ब्लास्ट’
गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि i-20 कार के पिछले हिस्से में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. कार में 3 लोग सवार थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम के HR 26 नंबर की है. गृहमंत्री ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जाएगी.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah arrives at the spot. pic.twitter.com/QDisHAEPpe
— ANI (@ANI) November 10, 2025
सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरा
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जेपी अस्पताल में घायलों का हाल जाना. इसके बाद वे घटना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. एनआईए के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही एनएसजी की टीम भी मौके पर मौजूद है.
कल तक के लिए चांदनी चौक बाजार बंद
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ है. धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. धमाका खड़ी हुई कार में हुआ है. घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे पास खड़ी 8 और गाड़ियों में आग लग गई. इसके बाद इलाके में दशहत मच गई है. वहीं धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ. वहीं धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार कल तक के लिए बंद कर दिया गया है.