Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान आज, 3.70 करोड़ वोटर्स तय करेंगे 1302 उम्मीदवारों की किस्मत

Bihar Election 2025: मतदान में किसी भी व्यवधान के संपन्न हों, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चार लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. EVM को मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया
Bihar Assembly Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में 1 हजार के कम वोटों से 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. इस चरण में बिहार के 3.70 करोड़ वोटर्स 1302 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. सेकंड फेज में 122 सीटों के लिए मतदान होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य से जुड़ी सीमा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सोमवार (10 नवंबर) को दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है.

4 लाख सुरक्षाकर्मियों तैनात किए गए

मतदान में किसी भी व्यवधान के संपन्न हों, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चार लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. EVM को मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

आधा दर्जन मंत्रियों के भाग्य का फैसला

इस चरण में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा. जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. ये सभी नेपाल की सीमा से सटे हुए जिले हैं. जहां, एक ओर महागठबंधन अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन पर भरोसा जता रहा है. वहीं, NDA विपक्ष पर घुसपैठियों की रक्षा का आरोप लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में किसकी सरकार बनेगी? Google पर देखकर ओपी राजभर ने बता दिया

7.69 लाख यूथ वोटर्स निभाएंगे अहम भूमिका

बिहार विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में 3.70 करोड़ मतदाताओं में से 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. वहीं, 2.28 करोड़ वोटर्स 30 से 60 साल के बीच हैं. करीब 7.69 लाख मतदाता 18 से 19 साल के हैं जो अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, वोटिंग के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

ज़रूर पढ़ें