CCTV फुटेज में दिखाई दी धमाके वाली कार, मास्क पहने दिखा संदिग्ध, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ रहे तार
दिल्ली धमाके से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) की शाम तेज धमाका हुआ. इस वारदात में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. इस मामले की अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए सबूत सामने आ रहे हैं. अब ब्लास्ट से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स काला मास्क पहले नजर आ रहा है. इसे फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा संदिग्ध डॉक्टर उमर बताया जा रहा है. इसे जांच में अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
वीडियो में दिखी I-20 कार
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद कलर की आई-20 (I-20) कार भीड़-भाड़ वाले रास्ते से गुजर रही है. इस कार को एक शख्स ब्लैक कलर का मास्क पहनकर चला रहा है. जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने संदिग्ध शख्स की पहचान के लिए तकनीकी और इंसानी खुफिया सबूत जुटा रही हैं.
सलमान ने नदीम को बेची कार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस आई-20 (I-20) कार में ब्लास्ट हुआ, वह मोहम्मद सलमान की थी. इसे सलमान ने नदीम को बेच दिया था. इसके बाद फरीदाबाद के एक यूज्ड डीलर रॉयल कार जोन को बेच दिया. यहां से तारिक ने खरीदा और इसे फिर उमर ने ले लिया.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 पर धमाका
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास I-20 कार में सोमवार शाम को ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि कार विस्फोटक सामग्री से लदी हुई थी. इस धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए. पार्किंग खड़े 6 अन्य वाहनों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. मेट्रो स्टेशन और लाल मंदिर समेत कई इमारतों के शीशे चटक गए. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में 8 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा नंबर की कार में हुआ ब्लास्ट, धीमी गति से चल रही थी i-20, पुलिस ने गाड़ी मालिक सलमान को हिरासत में लिया
आतंकी संगठन जैश से जुड़े तार-सूत्र
सूत्रों मुताबिक कहा जा रहा है यह हमला फिदायीन हमले की तरह लग रहा है. बताया जा रहा है कि धमाके वाली कार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रहने वाले तारिक ने खरीदी थी. सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है. जांच एजेंसियों को फरीदाबाद में मौजूद आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन की जानकारी मिला है. सूत्रों के अनुसार इस धमाके के तार आतंकी संगठन जैश से जुड़ रहे हैं.