Delhi Blast: कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार, हिरासत में 13 लोग

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट की घटना के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलवामा से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
delhi_blast_case

दिल्ली ब्लास्ट हादसे के बाद हाई अलर्ट

Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट केस के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने 10 नवंबर की जेर रात कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ उसमें फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. ऐसे में रेड के दौरान कश्मीर से उमर के दो भाईयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 13 लोगों को हिरासत में भी लिया है. सभी से पूछताछ जारी है.

कश्मीर में कई जगहों पर छापा

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट हादसे के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से उमर के दो भाईयों को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलवामा से श्रीनगर लाया गया. इन दोनों के अलावा 13 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ जारी है.

बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दिल्ली कार ब्लास्ट केस में इस्तेमाल हुई कार डॉक्टर उमर की थी, जो उसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है. उसे हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने पकड़ा था. उसके ठिकाने से 2900 किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ था.

पुलवामा का रहने वाला है आरोपी उमर

जानकारी के मुताबिक लाल किला कार धमाके का मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. इस धमाके को लेकर खुफिया एजेंसियों को शक है कि i-20 कार में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. धमाके से पहले कार का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उमर जैसा एक शख्स काला मास्क लगाए हुए बैठा नजर आ रहा है. हालांकि, अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि कार में बैठा युवक उमर ही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में धमाके वाली कार कई बार बेची गई, पुलवामा के तारिक से i-20 कैसे उमर तक पहुंची?

UAPA के तहत केस दर्ज

पुलिस की जांच में जम्मू-कश्मीर के लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसमें तारिक और उमर मोहम्मद शामिल है. दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें