Delhi Blast में छत्तीसगढ़ की कार को भी नुकसान, बालोद के प्रशांत बघेल के नाम पर है रजिस्टर्ड

Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट हादसे में छत्तीसगढ़ की एक कार को भी नुकसान पहुंचा है. यह कार बालोद जिले के रहने वाले प्रशांत बघेल के नाम पर रिजस्टर्ड है.
delhi_car_blast

दिल्ली कार ब्लास्ट

Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट हादसे ने सबको डरा दिया है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. 10 नवंबर 2025 की शाम जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास i-20 कार में ब्लास्ट हुआ तो कई गाड़ियां इस दौरान उसकी चपेट में आ गईं. इन गाड़ियों में एक गाड़ी छत्तीसगढ़ की भी है, जिसको नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक यह कार बालोद जिले के रहने वाले प्रशांत बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड है.

दिल्ली ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ की कार को नुकसान

दिल्ली ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ की कार को नुकसान पहुंचा है. कार रायपुर की है, जो बालोद जिले के रहने वाले प्रशांत बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड है. हादसे में CG 04 PY 6021 नंबर की कार बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

एक साल पहले ही खरीदी थी कार

जानकारी के मुताबिक प्रशांत बघेल ने यह कार अक्टूबर 2024 में खरीदी थी. प्रशांत वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रहते हैं, जबकि उनका छोटा भाई दिल्ली में रहकर काम करता है. प्रशांत का छोटा भाई कुछ समय पहले ही रायपुर से कार को अपने साथ दिल्ली ले गया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में धमाके वाली कार कई बार बेची गई, पुलवामा के तारिक से i-20 कैसे उमर तक पहुंची?

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार को उसके एक दोस्त ने किसी काम से लिया था. इसी दौरान रेड फोर्ट के पास हुए विस्फोट में वह हादसे का शिकार हो गया. कार में सवार युवक को चोट आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 की मौत

10 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली दहल उठी. लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास i-20 कार में जोरदार धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. इस ब्लास्ट के पहले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

ज़रूर पढ़ें