Paytm ने किया बड़ा बदलाव, फ्लैग्शिप एप में मिलेंगे एआई फीचर्स, यूजर्स की बढ़ेगी सुविधा
Paytm
Paytm AI Features: पेटीम ने अपने फ्लैगशिप ऐप में कई नए एआई फीचर्स जोड़े हैं. इससे छोटे और मीडियम उद्योगों के साथ-साथ आम यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट और आसान हो जाएगा. इस नए वर्जन में AI आधारित कई अत्याधुनिक फीचर शामिल किए गए हैं, जो यूजर्स के रोजमर्रा के लेन-देन को आसान बनाकर पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देंगे.
एआई आधारित नए फीचर्स
नया पेटीएम ऐप अब एआई से लैस होगा, जिससे यह यूजर्स के खर्च को समझ सकता है, सभी तरह के लेन-देन को कैटिगराइज कर सकता है और यूजर्स को पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देता है.
इस नए वर्जन पर कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “हमने नए पेटीएम ऐप को एक बेहतर डिज़ाइन, एआई-आधारित अनुभव और नवाचार के साथ पेश किया है, जो इसे देश का सर्वश्रेष्ठ भुगतान ऐप बनाता है. अब ऐप आपके खर्च को समझता है, उसे व्यवस्थित करता है और हर भुगतान को और भी सार्थक बनाता है.”
एनआरआई के लिए नई सुविधा
पेटीएम ने इस नए वर्जन में 15 से ज्यादा नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनके साथ ऐप का यूजर इंटरफेस और भी सरल बना है. यह नया वर्जन भारत कते साथ 12 अलग-अलग देशों में रह रहे एनआरआई लोगों के लिए भी उपलब्ध है, ताकि वे भी अपने परिवार या व्यवसायिक जरूरतों के लिए भुगतान को तेज़ और सहज बना सकें.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में किस समय किया जा सकता है मिडिल बर्थ का इस्तेमाल? जानिए रेलवे के नियम
‘Reminders’ फीचर की शुरुआत
इस ऐप में Reminders नाम का एक नया फीचर भी जोड़ा गया है. नया फीचर यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. यह फीचर आपके रेगुलर पेमेंट जैसे घर का किराया, ट्यूशन फीस, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज को याद रखता है और समय से पहले रिमाइंडर अलर्ट भेजता है.