Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर को 104 डिग्री बुखार, पदयात्रा जारी, बोले- शरीर सनातनियों के लिए, उन्हीं के लिए जीएंगे और मरेंगे
पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर की तबीयत बिगड़ी
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ छठवें दिन भी जारी है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा का समर्थन कर पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा का क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है. पदयात्रा के पथ प्रदर्शक बागेश्वर महाराज अस्वस्थ होने के बावजूद भी सनातनियों के लिए सड़क पर चल रहे हैं. यात्रा के पांचवें दिन यानी मंगलवार (11 नवंबर) को बाबा बागेश्वर की तबीयत बिगड़ गई. बाबा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तो उन्हे 104 डिग्री बुखार था. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
बुखार के बाद भी पदयात्रा जारी
बुखार होने के बावजूद भी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा जारी है. पदयात्रा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ डॉक्टर्स की टीम चल रही है. किसी प्रकार अनहोनी ना इसके लिए बार-बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. यात्रा के छठवें दिन (12 नवंबर) दिन देहरादून की डॉक्टर्स की टीम ने हेल्थ चेकअप किया. बुधवार को भी उन्हें 100 डिग्री बुखार है.
डॉक्टर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराज का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है. उन्हें वायरल बुखार है, जो पदयात्रा के दौरान भी जारी है. आज (12 नवंबर) जांच में तापमान 100 डिग्री से अधिक पाया गया. डॉक्टर ने महाराज को 2 से 3 दिन आराम करने सलाह दी है, लेकिन महाराज जी ने कहा कि वे यात्रा नहीं रोकेंगे. उन्हें धूल और मिट्टी के कारण बाबा को बोलने में भी परेशानी हो रही है.
‘सनातनियों के लिए शरीर’
बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातनियों के लिए ही हमारा शरीर है. उन्हीं के लिए जीएंगे और मरेंगे. बुखार है, बढ़ेगा या घटेगा लेकिन हम रुकेंगे नहीं. इसके साथ ही उन्होंने पदयात्रा के दौरान सड़क पर लेटकर आराम किया.
ये भी पढ़ें: भूटान से लौटते ही LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात
वृंदावन में समाप्त होगी पदयात्रा
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा 6वें दिन पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से शुरू हुई. पदयात्रा कुसलीपुर, अटोंहा, शुगर मिल, बामरीखेड़ा, मितरोल और औरंगाबाद होते हुए आगे बढ़ी. होडल मंडी में रात्रि विश्राम करेगी. यूपी के वृंदावन में यात्रा का समापन 16 नवंबर को होगा.