Delhi Blast: दिल्ली धमाके को सरकार ने माना आतंकी घटना, अश्विनी वैष्णव बोले- दोषियों को सजा मिलेगी

Delhi Blast Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में केंद्र सरकार ने दिल्ली धमाके को आतंकी घटना मान लिया है.
delhi_car_blast

दिल्ली कार ब्लास्ट

Delhi Blast Case: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना मान लिया है. इसके साथ ही सरकार का कहना है कि ये एक जघन्य अपराध है. इस घटना के संबंध में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में इसी घटना को आतंकी हमला माना. पूरी कैबिनेट ने घटना पर शोक जताया है. हादसे में जान गंवाने लोग के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का शोक रखा गया.

‘बिना देर किए दोषियों को सजा मिलेगी’

कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि 10 नवंबर को लाल किले के पास देश विरोधी ताकतों ने कार धमाका कर जघन्य आतंकी घटना को अंजाम दिया. कैबिनेट इस हमले में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ बिना देर किए कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है. इस के साथ ही उन्होंने इस प्रस्ताव में मेडिकल कर्मियों की भी सराहना की गई, जिन्होंने पीड़ितों को तुरंत सहायता प्रदान की.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: फरीदाबाद से बरामद हुई लाल रंग की EcoSport कार, उमर के नाम पर थी रजिस्टर्ड

लाल किले के पास हुआ था जोरदार धमाका

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को कार में जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस वारदात में 12 लोगों ने जान गंवा दी. इस मामले की जांच नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) कर रही है. अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस धमाके के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल और आतंकी संगठन जैश से जोड़े जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें