बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ का दिखा जलवा, जिन सीटों पर किया प्रचार वहां NDA को मिली बढ़त
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
Yogi Adityanath Bihar Election Impact: बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान एनडीए के लिए बेहद असरदार साबित होता दिखाई दे रहा है. जिन इलाकों में उन्होंने सभाएं कीं, उनमें से ज्यादातर सीटों पर एनडीए प्रत्याशी बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ 10 दिनों के भीतर 31 जनसभाएं और एक विशाल रोड शो किया था. उन्होंने भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम और राष्ट्रीय लोकमोर्चा के कुल 43 उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार किया था. इनमें से लगभग 31 सीटों पर उनका फोकस ज्यादा रहा, जिनमें से 26 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिलने की खबर है, जबकि वोटों की गिनती अब भी जारी है.
बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने किया प्रचार
योगी आदित्यनाथ ने 16 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी और पूरे चुनाव में वे एनडीए के सबसे ज्यादा मांग वाले स्टार प्रचारक के रूप में उभरे थें. रैलियों में उनकी मौजूदगी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ते थे और कई जगह तो भीड़ छतों, पेड़ों और यहां तक कि बुलडोज़र पर चढ़कर उन्हें सुनने पहुंची थी. इससे उनकी बिहार में लोकप्रियता का अंदाजा सभी ने लगा लिया था और आज इसका परिणाम देखने को मिल रहा है.
ये भी पढे़ं- बिहार चुनाव में तेजस्वी की RJD की हुई दुर्गति, इन 5 वजहों ने फेरा सीएम बनने की उम्मीदों पर पानी!
सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को पेश किया था माॅडल
सभाओं के दौरान योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, अपराध पर जीरो टॉलरेंस और सुशासन के अपने मॉडल को प्रमुखता से पेश किया. उन्होंने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर भ्रष्टाचार और अराजकता के मुद्दों को लेकर निशाना साधते हुए दावा किया कि एनडीए ही राज्य को स्थिर और विकास की राह पर ले जा सकता है. दरभंगा में उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ आई. चुनाव के दौरान सीएम योगी ने 10 दिनों में 30 रैलियों और एक रोड शो के जरिए 43 सीटों पर माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी जिसका परिणाम आज देखा जा सकता है.