बिहार चुनाव में किसी ने नहीं लगाया था अंदाजा, इस पोल एजेंसी का Exit Poll सबसे सटीक

चुनाव परिणाम के बाद पोल डायरी के एग्जिट पोल एकदम सटीक साबित हुए. किसी भी पार्टी या सियासी पंडित ने एनडीए को इतनी ज्यादा सीटें और महागठबंधन को इतनी कम सीटें आने का दावा नहीं किया था.
Poll Diary's most accurate exit poll

Poll Diary का सबसे सटीक एग्जिट पोल

Poll Diary Exit Polls: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने एक तरफा जीत दर्ज की है. बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव परिणाम से पहले अधिकतर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दी गई थी. लेकिन 14 नवंबर को आए परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन एक एजंसी ऐसी भी थी जिसने एनडीए को 200 पार सीट दी थी. अब जब रिजल्ट आया तो इस पोल एजंसी का अनुमान सटीक निकला.

पोल डायरी के एग्जिट पोल में NDA को 209 सीटों तक बताया था

पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को जबरदस्त बढ़त दिखाई गई थी. पोल डायरी ने एनडीए को 184 से 209 तक सीटें दी थीं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए की मजबूत सरकार को बनता दिखाया था. जबकि महागठबंधन को केवल 32 से 49 सीटें दिखाईं थीं.

एनडीए में बीजेपी को सबसे ज्यादा 87 से 95 सीटें दी थीं. वहीं जेडीयू को 81 से 89, लोजपा(आर) को 12 से 16, HAM को 5-6 और आरएलएम को 4 से 5 सीटों का अनुमान जताया था. वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 20 से 27, कांग्रेस को 4 से 8, जबकि लेफ्ट पार्टियों को 5 से 9 सीटें दी थीं.

NDA के लिए पोल डायरी के एग्जिट पोल

पार्टीअनुमानित सीटें
BJP87–95
JDU81–89
LJPRV / RLSP12–16
HAM5–6
RLM4–5
कुल (NDA)184–209

महागठबंधन के लिए पोल डायरी का एग्जिट पोल

पार्टीअनुमानित सीटें
RJD20–27
Congress4–8
Left Parties (CPI, CPI-M, CPI-ML)5–9
कुल (MGB)32–49

वहीं चुनाव परिणाम के बाद पोल डायरी के एग्जिट पोल एकदम सटीक साबित हुए. किसी भी पार्टी या सियासी पंडित ने एनडीए को इतनी ज्यादा सीटें और महागठबंधन को इतनी कम सीटें आने का दावा नहीं किया था. शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया. बिहार में अब एनडीए की एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं: Bihar Election Results 2025: पुष्पम प्रिया चौधरी को मिले NOTA से भी कम वोट, हिस्से में आए केवल इतने मत

ज़रूर पढ़ें