IND vs SA 1st Test: भारतीय गेंदबाजी के सामने पस्त हुई साउथ अफ्रीका, दूसरी पारी में 7 विकेट गिरे, जडेजा ने किए 4 शिकार

IND vs SA 1st Test LIVE: आज कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर ही समाप्त हो गई.
IND vs SA 1st Test LIVE

टीम इंडिया

IND vs SA 1st Test: आज कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 7 विकेट गवाकर 93 रन बना लिए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ कॉर्बिन बॉश बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

भारत ने अपने पहली पारी में 189 रन बनाए थे. जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ा गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सका. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकट हासिल किए हैं. अब ऐसा लग रहा है कि कल इस मैच का फैसल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा से लेकर संजू सैमसन तक… IPL 2026 रिटेंशन डेडलाइन से पहले ये बड़े खिलाड़ी हुए ट्रेड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

ज़रूर पढ़ें