Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल हुईं जया किशोरी, जानिए आज 9वें दिन कहां है पड़ाव

Jaya Kishori Joins Bageshwar Padyatra: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची.
Jaya Kishori participating in Baba Bageshwar’s padyatra on Day 9

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुईं जया किशोरी

Baba Bageshwar Padyatra Day 9: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय पदयात्रा जारी है. इस पदयात्रा में कथावाचक जया किशोरी भी शामिल होने के लिए पहुंची. मथुरा में पहुंची सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 में जया किशोरी के अलावा कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू समेत कई कथावाचक और साधु-संत भी शामिल होने के लिए पहुंचे.

देवकीनंदन ठाकुर-चिन्मयानंद बापू हुए शामिल

बाबा बागेश्वर की इस पदयात्रा के 8वें दिन 14 नवंबर को ब्रज के मृदुलकान्त शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू जी और कई संत शामिल हुए. इसके अलावा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, निर्माता निर्देशक एकता कपूर अभिनेता राजपाल यादव और सनसनी कार्यक्रम के एंकर श्री वर्धन त्रिवेदी जी भी इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का 9वां दिन आज

बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0 का आज 9वां दिन है.  दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी माता मंदिर से शुरू हुई यह पदयात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर है. 16 नवंबर को यह यात्रा वृंदावन में समाप्त हो जाएगी. आज 9वें दिन यह यात्रा मथुरा के अखबरपुर स्थित एस के एस कॉलेज के सामने रुकेगी. इसके बाद राधा गोविंद जी मंदिर, जैंत में रात्रि विश्राम के लिए यात्रा ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं CM मोहन यादव की छोटी बहू? इस दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन लेने वाली हैं अभिमन्यु के साथ 7 फेरे

13 नवंबर को मथुरा पहुंची थी पदयात्रा

बाबा बागेश्वर की यह पदयात्रा 13 नवंबर को मथुरा में प्रवेश के लिए पहुंची थी. यहां पुष्प वर्षा के साथ सभी यात्रियों का स्वागत किया गया था.

बाबा बागेश्वर की तबीयत खराब

बता दें इस यात्रा क दौरान बाबा बागेश्वर की तबीयत भी खराब हो गई थी. यात्रा के पांचवें दिन 11 नवंबर को बाबा बागेश्वर को 104 डिग्री बुखार आया था. बुखार होने के बावजूद भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा जारी है. बता दें कि यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी. बड़ी संख्या मे इस यात्रा में शामिल के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें