Chhattisgarh में धान खरीदी शुरू, CM साय बोले- किसानों की मेहनत का सम्मान हमारा संकल्प

Chhattisgarh: आज से छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान की खरीदी शुरू हो गई है. प्रति क्विंटल 3100 रुपये के दाम से प्रदेश के किसानों से धान की खरीदी की जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर में 2739 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि किसानों की मेहनत का सम्मान हमारा संकल्प है.
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

Chhattisgarh: आज से छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान की खरीदी शुरू हो गई है. प्रति क्विंटल 3100 रुपये के दाम से प्रदेश के किसानों से धान की खरीदी की जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर में 2739 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि किसानों की मेहनत का सम्मान हमारा संकल्प है.

आज से धान खरीदी शुरू

छत्तीसगढ़ सरकार धान की खरीदी आज यानि 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक करेगी. वहीं किसान सोमवार से शुक्रवार तक केंद्र में धान बेच सकते हैं.

सरकार की ओर से निर्धारित मात्रा के अनुसार, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 160 लाख मीट्रिक टन की जाएगी. गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण उपार्जन एजेंसी के गुणवत्ता सर्वेयर द्वारा स्टेक लगाने के पहले किया जाएगा. 

किसानों की मेहनत का सम्मान हमारा संकल्प – CM साय

आज भोर की पहली सुनहरी किरणों के साथ आज छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे किसानों की मेहनत और सरकार पर उनके विश्वास का उत्सव बताते हुए कहा कि राज्य सरकार धान खरीदी को पूरी तरह व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध रूप में संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

छत्तीसगढ़ की आत्मा हमारे किसान हैं. उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। मैंने सभी ज़िलों में आधारभूत व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर सके.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार, सतनामी समाज को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान, जानें पूरा मामला

तुंहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर और पारदर्शी सिस्टम…हर स्तर पर तकनीक, पारदर्शिता और किसान-हित ही हमारी प्राथमिकता है।हर कदम पर एक ही संकल्प है. किसान को सुविधा, सम्मान से खरीदी और समय पर भुगतान.

ज़रूर पढ़ें