PM Kisan Yojana: 19 नवंबर को आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, जल्द करा लें ये काम

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना भारत सरकार की एक अहम योजना है, इसके तहत गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
PM Kisan 21st installment ₹2000 payment to be credited on 19 November

पीएम किसान योजना

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना भारत सरकार की एक अहम योजना है, इसके तहत गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. इस योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 का आई थी. अब सभी लाभार्थी योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जो जल्द ही खत्म होने जा रहा है. पीएम किसान की 21वीं किस्त इस महीने 19 नवंबर को किसानों के अकाउंट में आ जाएगी.

जल्द करा लें ये काम

जल्द ही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्ता आजाएगी. लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं कराई है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. लाभ जारी रखने के लिए सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC (ई-केवाईसी) कराना अनिवार्य है. यदि आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपकी किस्त रुक सकती है. e-KYC को आप पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर पर पूरा किया जा सकता है.

ऐसे करें e-KYC

आप बिना परेशान हुए घर बैठे केवल ओटीपी के सहारे भी e-KYC करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे.

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट पर जाकर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आप यहां आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च करें.
  4. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरें और OTP दर्ज करें.
  5. जब e-KYC का प्रोसेस सफल हो जाएगा तो इसकी जानकारी आपको SMS या ई-मेल पर मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Auto Sweep Service: सेविंग बैंक अकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए शुरु करें ये सर्विस, ऐसे करें एक्टिवेट

ज़रूर पढ़ें