हार के बाद फूटा पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का गुस्सा, गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए की दोबारा चुनाव की मांग

Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में हार गई हैं. इस हार के बाद उनका गुस्सा फूटा है. ज्योति सिंह ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.
Jyoti Singh, wife of Pawan Singh, addressing media after election defeat

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह

Jyoti Singh Re-election Demand: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बिहार में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी मैदान में थीं. वह काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं, लेकिन वह इस चुनाव में हार गईं. इस हार के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. ज्योति सिंह ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.

काराकट सीट से हार गईं ज्योति सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहली बार राजनीतिक मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरी थीं. वह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं. उन्होंने उम्मीद थी कि काराकाट की जनता उन्हें जीत दिलाएगी. इस चुनाव के लिए ज्योति सिंह ने घर-घर जाकर जनता से वोट की अपील भी की थी, लेकिन वह इस चुनाव में हार गईं.

वोटिंग में कुछ तो गड़बड़ हुई है…

अपना पहला इलेक्शन हारने के बाद ज्योति सिंह ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- ‘जो भी चीजें हैं बहुत सस्पेंस भरी हैं. वोटिंग में कुछ तो गड़बड़ हुई है. हम चाहते हैं कि ये चुनाव कैंसल हो और दोबारा से चुनाव कराया जाए.’

उन्होंने आगे कहा- ‘सभी प्रत्याशी यही चाहते हैं कि ये चुनाव कैंसल कराके दोबारा चुनाव कराए जाए. मैं सभी निर्दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही थी. इस चीज को वहां कोई झुठला नहीं सकता है. इसलिए वोटिंग स्लो कराई गई. मशीन खराब कराया गया. मशीन खराब कराने के बाद मेरे जो एजेंट थे. उनको परेशान कराया गया. जब मैंने सवाल किया, तो कहा गया कि मशीन खराब है और फिर वही मशीन ठीक हो जाती है. इसके बाद वही मशीन शाम 6 बजे तक काम करती है.’

ये भी पढ़ें- ‘परिवार से नाता तोड़ रही हूं’, बिहार चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में फूट! रोहिणी आचार्य ने कहा- राजनीति छोड़ रही हूं

काराकाट विधानसभा चुनाव 2025

बता दें कि बिहार की काराकाट सीट पर CPI (ML) के प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार को 2836 वोट से जीत हासिल हुई है. उन्होंने JDU प्रत्याशी महाबली सिंह को हराया है. इस चुनाव में ज्योति सिंह को सिर्फ 23 हजार 469 वोट मिले.

ज़रूर पढ़ें