क्या जॉन टर्नस होंगे Apple के अगले CEO? टिम कुक के बाद संभालेंगे कंपनी की कमान
जॉन टर्नस
Apple CEO: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple के नए सीईओ को लेकर अटकलें तेज हो गई है. कंपनी के मौजूदा सीईओ टिम कुक लंबे समय से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन हाल में उनके रिटायरमेंट को लेकर बाते सामने आ रही हैं. फिलहाल जॉन टर्नस को कुक के बाद कंपनी के सीईओ के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल सीईओ टिम कुक ने कंपनी के सीईओ ने नए लीडर की तलाश को तेज कर दिया है. 65 साल के कुक ने 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद सीईओ का पद संभाला था और तब से उन्होंने एप्पल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
कौन हैं जॉन टर्नस?
जॉन टर्नस वर्तमान में एप्पल में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं और वह कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण अधिकारियों में से एक हैं. टर्नस 2001 में एप्पल से जुड़े थे और पिछले 24 सालों से कंपनी काम करते आ रहे है. वह आईफोन, आईपैड, मैक और एयरपॉड्स जैसे प्रॉडक्ट्स की इंजीनियरिंग और डिजाइन का नेतृत्व कर चुके हैं. 50 साल के टर्नस को सीईओ पद के लिए सही ऑप्शन माना जा रहा है क्योंकि कंपनी के मौजूदा सीईओ का भी करियर टर्नस जैसा रहा है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 19 नवंबर को आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, जल्द करा लें ये काम
क्यों हैं वह सबसे मजबूत दावेदार?
पहले एप्पल के COO जेफ विलियम्स को भी कुक का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता था, लेकिन उनके रिटायर होने की घोषणा के बाद, टर्नस की संभावनाएं बढ़ गई हैं. रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि एप्पल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी या तो टर्नस से काफी युवा हैं या रिटायरमेंट की उम्र के करीब हैं, जिससे टर्नस इस दौड़ में एक संतुलित और सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में सामने आए हैं.