गुजरात में PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ के CM साय की तारीफ, बोले- ‘राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं…’

PM Modi praises Chhattisgarh CM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की तारीफ की है. गुजरात के नर्मदा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं.
PM Narendra Modi praises Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai for transforming the state

PM मोदी ने की CM साय की तारीफ

PM Modi praises Chhattisgarh CM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की तारीफ की है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं.

‘छत्तीसगढ़ के CM राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं’

गुजरात के नर्मदा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के CM साय की तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘ आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं. इसी तरह BJP-NDA ने हमेशा आदिवासी समाज के होनहार साथियों को शीर्ष पदों पर पहुंचाने का प्रयास किया है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हमारे जनजातीय समाज के विष्णु देव साय जी राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं.’

गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा- ‘मां नर्मदा की यह पावन धरती आज एक और ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बन रही है. अभी 31 अक्टूबर को हमने यहां सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई थी. हमारी एकता और विविधता को सेलिब्रेट करने के लिए भारत पर्व शुरू हुआ और आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के इस भव्य आयोजन के साथ हम भारत पर्व की पूर्णता के साक्षी बन रहे हैं। मैं इस पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं…’

ये भी पढ़ें- हार के बाद फूटा पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का गुस्सा, गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए की दोबारा चुनाव की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आदिवासी कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. हम हमेशा इस संकल्प को लेकर चलें कि हम आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करेंगे, उन तक विकास का लाभ पहुंचाएंगे…”

ज़रूर पढ़ें