सर्दियों में खूब खाई जाती हैं ये 5 मिठाइयां, स्वाद ऐसा जो दिला देगा बचपन की याद
Winter Sweets: सर्दियों का सीजन आ चुका है. इस मौसम में कुछ मिठाइयां ऐसी हैं, जिनका स्वाद पूरा दिन बना देते हैं. जानिए उन मिठाइयों के बारे में-
ठंड के मौसम में मिठाई खाने का मजा ही कुछ और होता है. ऐसे में अगर आपको गरमा गरम स्वीट मिल जाए तो मजा ही आ जाता है.
कई मिठाइयां तो ऐसी है जो बचपन की यादें भी ताजा कर देती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 मिठाइयां बताएं जो ठंड में खूब खाई जाती हैं.
गुलाब जामुन सर्दियों में खाई जाने वाली सबसे पॉपुलर मिठाई है. लोग शाम को चाशनी में डूबे गरमा गरम देसी गुलाब जामुन खाना काफी पसंद करते हैं.
ग्वालियर चंबल की शान, गजक सर्दियों में खाए जाने वाली सबसे मशहूर मिठाई है. तिल और गुड़ के मिश्रण से बनी ये मिठाई सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है.
सर्दियों में दूध की ठंडी रबड़ी के साथ खाई गई गरमा गरम जलेबी का स्वाद भुलाए नहीं भूलता. ठंड के समय लोग गर्म जलेबी का खूब मजा लेते हैं.
सर्दियों में गुड़ और मावा का तिलकुट भी बहुत स्वादिष्ट लगता है. मावा तिलकुट कम शुगर से बनता है. इसे जितना भी खाओ मन नहीं भरता.
90 के दशक की फेमस मिठाई 'मिल्क केक' इस समय के लोगों के लिए सर्दियों का एक इमोशन है. मिल्क केक अगर फ्रेश बना हो तो इसका अलग ही स्वाद आता है.