छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड! दुर्ग और बिलासपुर संभाग में चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नवंबर के पहले सप्ताह से ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम की ओर से शुष्क और ठंडी हवाएं आ रही है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम में ठंडक बनी हुई है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नवंबर के पहले सप्ताह से ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम की ओर से शुष्क और ठंडी हवाएं आ रही है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम में ठंडक बनी हुई है. उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में पिछले कुछ दिनों से शीत लहर भी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर जारी रहेगा. उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री पर पहुंच गया है. बात अगर दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ की करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

दुर्ग और बिलासपुर संभाग में चलेगी शीतलहर

दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की संभावना है. इस तरह की स्थिति अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. उसके बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं. दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CG News: बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार को खून से लिखा पत्र भेजा

बारिश के भी आसार

दक्षिण छत्तीसगढ़ और रायपुर संभाग के जिलों में शीत लहर जैसी कोई स्थिति नहीं है. बारिश को लेकर अभी तक कोई भी सिस्टम नहीं बना है. 21 और 22 नवंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सुकमा बीजापुर और बस्तर के कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें