चित्रकूट धाम से अयोध्या धाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी तेज, राम भक्तों के लिए जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है सेवा

Vande Bharat Express: आईआरसीटीसी की रामायण यात्रा ट्रेन के अलावा अयोध्या को प्रयागराज, पटना, गोरखपुर, मेरठ और आनंद विहार से वंदे भारत के जरिए जोड़ा जा चुका है.
Chitrakoot to Ayodhya Vande Bharat Express

वंदे भारत ट्रेन

Chitrakoot to Ayodhya Vande Bharat Express: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से जुड़े पवित्र स्थलों के बीच यात्रा को सुविधाजनक और तेज बनाने के लिए भारतीय रेलवे अब चित्रकूट धाम से अयोध्या धाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे से इस नए मार्ग की फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद संकेत मिल रहे हैं कि जनवरी 2026 तक यह हाईस्पीड ट्रेन ट्रैक पर उतर सकती है.

रामायण सर्किट को आधुनिक रेल सेवाओं से जोड़ने के लिए रेलवे पहले ही कई पहल कर चुका है. आईआरसीटीसी की रामायण यात्रा ट्रेन के अलावा अयोध्या को प्रयागराज, पटना, गोरखपुर, मेरठ और आनंद विहार से वंदे भारत के जरिए जोड़ा जा चुका है. अब इसी क्रम में चित्रकूट धाम से अयोध्या का सीधा कनेक्शन स्थापित करने की तैयारी आगे बढ़ाई जा रही है.

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भेजा था रेलमंत्री को पत्र

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज द्वारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए पत्र के बाद रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट मार्ग पर वंदे भारत संचालन के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ मंडल प्रशासन इसी महीने ट्रेन के रूट, समय-सारणी और तकनीकी पहलुओं को निर्धारित करने में जुटा है. जनवरी में उत्तर रेलवे को नया वंदे भारत रेक मिलने की संभावना है, जिसके बाद इस सेवा की औपचारिक शुरुआत की उम्मीद की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दी थी, जो चित्रकूट होकर गुजरती है. अब जन्मभूमि अयोध्या और तपोभूमि चित्रकूट को हाईस्पीड रेल सेवा से जोड़ने के लिए एक और वंदे भारत शुरू की जा रही है.

ये भी पढे़ं- PM Kisan Yojana: 19 नवंबर को आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, जल्द करा लें ये काम

आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप शुक्ला का कहना है कि इस कदम से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा. धार्मिक स्थलों के बीच सफर अब कुछ ही घंटों में पूरा किया जा सकेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी. अभी तक चित्रकूट से अयोध्या के बीच कोई सीधी ट्रेन नहीं थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

ज़रूर पढ़ें