Shubman Gill की चोट पर आया अपडेट! हॉस्पिटल से होटल पहुंचे, दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना

Shubman Gill: कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान गिल को शोट खेलते हुए गर्दन में चोट लग गई थी. जिसके बाद गिल रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
Shubman Gill Health Update

शुभमन गिल

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला गया. भारतीय टीम को मैच में 30 रन से करारी हार मिली है. इसके साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी इस मैच में चोटिल हो गए हैं. कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान गिल को शोट खेलते हुए गर्दन में चोट लग गई थी. जिसके बाद गिल रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

हॉस्पिटल से होटल पहुंचे गिल

रिपोर्ट्स की मानें तो गिल की चोट गंभीर नहीं है और यह कोई फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि गर्दन में खिंचाव या ऐंठन है. उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे टीम होटल पहुंच गए हैं. वह इस समय स्थिर हैं और उन्हें चलने-फिरने या गर्दन हिलाने में पहले से कम दर्द हो रहा है. लेकिन टीम के साथ गुवाहाटी जाने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

दूसरे टेस्ट पर सस्पेंस

भले ही गिल अब होटल वापस आ गए हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर टीम मेनेजमेंट की ओर से कोई जबाव नहीं आया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम होटल में कप्तान की स्थिति पर नजर रखेगी. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा, जिससे उनके पास पूरी तरह से फिट होने के लिए समय बहुत कम है. सीरीज़ का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए कप्तान गिल का फिट होना बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: कप्तान शुभमन गिल अस्पताल में एडमिट, कोलकाता टेस्ट से हुए बाहर, भारत को बड़ा झटका

ज़रूर पढ़ें