जानना चाहते हैं आपके नाम कहां है कितनी जमीन? अपने फोन पर ही निकालें पूरी जानकारी, ये है प्रोसेस
आज के डिजिटल युग में जमीन की जानकारी रखना आसान हो गया है. अब आप अपनी जमीन की पूरी डिटेल अपने फोन पर ही देख सकते है. तो आइए जानते है कि आप किस तरह कुछ आसान स्टेप्स से ही अपने फोन या कंप्यूटर पर जमीन की डिटेल निकाल सकते हैं.
आप घर बैठे ही अपनी जमीन की गाटा संख्या, खाता संख्या, या आपके नाम कितनी जमीन दर्ज है ये देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा.
अगर आपकी जमीन उत्तर प्रदेश में है तो आप सरकार के भूलेख पोर्टल (upbhulekh.gov.in) पर जाकर अपनी जमीन का रिकॉर्ड निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन खतौनी (जमीन का रिकॉर्ड) निकालने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाना होगा.
पोर्टल पर जाकर "खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें" विकल्प चुनकर अपना जिला, तहसील और गांव चुनें और इसके बाद गाटा संख्या दर्ज करें.
अपनी जमीन की जानकारी अपलोड करने पर आपको भूमि रिकॉर्ड स्क्रीन पर दिखाई देंगी. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आप चार तरीकों से अपनी जमीन की जानकारी निकाल सकते हैं. जिसमें गाटा संख्या और खाता संख्या दर्ज कर आप चंद सेकंड में जानकारी निकाल सकते हैं.
वहीं अगर अपको गाटा या खाता संख्या न पता हो तो आप जमीन मालिक के नाम से भी जमीन की खतौनी नकल निकाल सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर मालिक का नाम भी सही से न पता हो, तो आप नामांतरण की तारीख के आधार पर भी अपनी जमीन की जानकारी देख सकते हैं.