छत्तीसगढ़ HC के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, सरकार को पत्र भेजकर जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एन प्रफुल्ल भारत ने दिया महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.
Chhattisgarh High Court Advocate General N Prafulla Bhardwaj resigned.

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एन प्रफुल्ल भारद्वाज ने इस्तीफा दिया.

CG News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता एन प्रफुल्ल भारत ने दिया महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है. पत्र में उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार की सिफारिश से राज्यपाल ने महाधिवक्ता बनाया. मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ जैसे कल्याणकारी राज्य में इस महत्वपूर्ण दायित्व का काम सौंपा इसके लिए आभार. महाधिवक्ता कार्यालय और बार से जो सहयोग मिला उसके लिए धन्यवाद दिया. हाालंकि सरकार की तरफ से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.

सीएम साय और कैबिनेट को दिया धन्यवाद

महाधिवक्ता एन प्रफुल्ल भारत ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं एडवोकेट जनरल के पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट सहयोगियों से मुझे मिली सहयोगात्मक भावना के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मैं उन अफसरों की टीम के सहयोग को भी स्वीकार करता हूं, जिन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में राज्य के कल्याण से जुड़े हितों की रक्षा को निभाने में सहयोग दिया.

राज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया

महाअधिवक्ता एन प्रफुल्ल ने राज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, मुझे एडवोकेट जनरल कार्यालय और बार के सदस्यों से भी पूरा सहयोग मिला. मैं महामहिम का अत्यंत आभारी हूं कि मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया और मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल द्वारा मुझे एडवोकेट जनरल के पद के लिए महामहिम को सुझाया गया.

ये भी पढ़ें: Ambikapur: ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के साथ हवलदार ने की मारपीट, SP दफ्तर का घेराव, बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

ज़रूर पढ़ें