अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के बर्थडे पर शेयर किया भावुक पोस्ट, कहा- आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Ankita Lokhande Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति के जन्मदिन पर अंकिता लोखंडे ने श्वेता के लिए भावुक पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है.
अंकिता लोखंडे ने शेयर की पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट में श्वेता सिंह कृति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और अमेजिंग सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं. लव यू श्वेता दी.’

बात दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति बहुत पुरानी दोस्त हैं. वे लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. सुशांत से ब्रेकअप होने के पहले और बाद भी अंकिता एक्टर के परिवार से जुड़ी रहीं हैं.
सुशांत और अंकिता की पहली मुलाकात
अंकिता लोखंडे और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तों की बात करें तो, इन दोनों की पहली मुलाकात टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी. शो में काम करते-करते एक दूसरे को पसंद करने लगे. इनकी नजदीकियां भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी. इसके बाद साल 2010 में सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता को नच बलिए शो में सरेआम प्रपोज किया था.