CG News: EOW-ACB ने पटवारी से RI बने अधिकारियों के घर दी दबिश, रायपुर-बिलासपुर समेत 20 जगहों पर छापेमारी

CG News: छत्तीसगढ़ में EOW औक ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर पर दबिश दी गई. प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद समेत 20 जगहों पर छापेमारी की गई है.
EOW

EOW ऑफिस रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में EOW औक ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर पर दबिश दी गई. प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद समेत 20 जगहों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में बड़ी धांधली की शिकायत हुई थी. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

राकेश डडसेना के घर रायपुर से छापेमारी

रायपुर के चौरसिया कॉलोनी में ACB EOW ने रेड मारी है. दरअसल, पटवारी से RI बनने की परीक्षा में बड़ी धांधली की शिकायत हुई थी. इसे लेकर मंत्रालय के कर्मचारी राकेश डडसेना के घर छापा मारा गया हैं.

बिलासपुर में RI के घर रेड

वहीं बिलासपुर में मिनोचा कॉलोनी स्थित वाजपई कैसल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ा. जहां रेवेन्यू इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह के एसीबी के इंस्पेक्टर्स जांच कर रहे हैं. ये पटवारी से रेवेन्यू इंस्पेक्टर बने हैं. इसी में गड़बड़ी हुई थी. जिसे लेकर EOW-ACB ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- CG Congress: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, कांकेर में राजेंद्र राजू और महेंद्र नायक को कमान, देखें पूरी लिस्ट

अंबिकापुर में 4 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई जारी

अंबिकापुर में चार अलग-अलग राजस्व निरीक्षक के घर में ब्यूरो की टीम ने दबिश दी. सभी राजस्व निरीक्षकों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही साथ माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जप्त किए गया है. आपको बता दें कि साल 2024 में पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाले विभागीय परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसकी शिकायत की गई थी.

ज़रूर पढ़ें