PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के 24 लाख से ज्यादा किसानों को दी सौगात
पीएम किसान सम्मान निधि किस्त जारी
PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी है. धमतरी में आजोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम विष्णुदेव साय ने शिरकत की. इसी कार्यक्रम में किसानों को सौगात दी गई है.
पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की गई. जहां किसानों के बैंक खातों में भेजी गई. इस बार करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, इससे लगभग 9 करोड़ किसान लाभान्वित हुए. वहीं इससे छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को 494 करोड़ की राशि मिली.
CM साय ने जनता को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी. इसके तहत छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को 494 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं सीएम विष्णु देव साय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी किसानों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं. शिवराज सिंह के पास जब हम जाते हैं. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तो उम्मीद से ज्यादा वह देते हैं.
ये भी पढ़ें- सुकमा हुआ नक्सलमुक्त! जगरगुंडा एरिया कमेटी कमांडर लखमा और जग्गु दादा समेत 50 नक्सली गिरफ्तार
शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगात
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कुछ विशेष कार्य करने धरती पर आए है. आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है. यह सब काम लोगों को असंभव लगता था. कांग्रेस और बाकी दल सवाल उठाते थे. आज यह काम हुआ.
उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि 780 गांव को जोड़ने के लिए 2 हजार 225 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने राशि का स्वीकृत पत्र सीएम विष्णु देव साय को सौंपा. उन्होंने आगे कहा कि आज वादा करता हूं, जब छत्तीसगढ़ को विकास के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी. उसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी.