पूवर्ती में हुआ नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, ग्रामीणों का लगा जमावड़ा
नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक बड़ी खबर है. आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में मारे गए मोस्ट वांटेड एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी का शव उसके गांव पूवर्ती में अंतिम संस्कार किया गया.
पूवर्ती में हुआ नक्सली हिडमा का अंतिम संस्कार
पहले सुरक्षागत कारणों से हिडमा और उसकी पत्नी के शव को सीआरपीएफ के कैंप में रखा गया था. इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच दोनों का ग्रामीण रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. वहीं माड़वी हिडवा के अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा बड़ी संख्या ग्रामीण भी मौजूद रहे.
दो दिन पहले मारा गया था हिडमा
दरअसल मंगलवार को आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली माड़वी हिडमा को ग्रेहाउंड और सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. उसके साथ उसकी पत्नी और बाकी साथी भी मारे गए थे. वहीं पहले आंध्र प्रदेश पुलिस की कस्टडी में हिडमा और उसकी पत्नी का शव था. वहां सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद हिडमा को उसके गांव पूवर्ती लाया गया. जहां अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें- CG News: सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, समारोह में शामिल होने डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा हुए रवाना
मां का रो-रोकर बुरा हाल
इधर हिडमा से लगातार सरेंडर करने की अपील कर रही उसकी मां को जब हिडमा के एनकाउंटर की खबर पता चली तो उसका रो-रो कर बुरा हो गया. वह सिर्फ एक बात ही कहती रही उससे कई बार मैंने सरेंडर के लिए कहा लेकिन वो माना नहीं.