IND vs SA: क्या फिर स्पिन ट्रैक पर भरोसा दिखाएगा भारत? गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, देखें पिच रिपोर्ट

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
Guwahati pitch report for IND vs SA spin-friendly or pace support

गुवाहाटी में होगा दूसरा टेस्ट

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहला मैच स्पिन ट्रैक पर खेलने का भारतीय टीम का फैसला बेहद गलत साबित हुआ. अब देखना होगा की गुवाहाटी टेस्ट में टीम कैसी पिच चुनती है.

कोलकाता टेस्ट में स्पिन ट्रैक पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. चार स्पिनर्स के साथ भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारी पड़े थे. ऐसे में गवाहाटी की पिच तेज और स्पिन दोनों के लिए बराबरी की हो सकती है. यह मैच इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच है, इसलिए पिच का व्यवहार दोनों टीमों के लिए नया होगा.

कैसी होगी पिच?

गुवाहाटी में पिच लाल मिट्टी से बनी है. भारतीय पिचों पर आमतौर पर काली मिट्टी देखने को मिलती है, लेकिन लाल मिट्टी की पिच पर अतिरिक्त बाउंस और पेस मिलने की पूरी संभावना है. मैच के शुरुआती दिनों में और नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. पिच पर अच्छी ‘कैरी’ होगी, जिसका मतलब है कि गेंद विकेटकीपर और स्लिप तक अच्छी ऊंचाई के साथ जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को यहां मजा आ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, चोट से नहीं कर पाए हैं रिकवरी, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ज़रूर पढ़ें