CG Tourism Kawardha: खूबसूरत झरने, घाटी से लेकर महलों तक…ये है कवर्धा की 8 बेहतरीन जगहें
CG Tourism Kawardha: खूबसुरत झरने, घाटी से लेकर महलों तक…ये हैं कवर्धा की 8 बेहतरीन जगहें. अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में घाटी से लेकर खूबसूरत झरनों का मजा लेना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के कवर्धा पहुंच जाइए. जहां आप एक ही जगह पर झरने, घाटी, महलों की लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कवर्धा की 8 बेहतरीन जगहें
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Nov 21, 2025 03:50 PM IST
भोरमदेव मंदिर: इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है, जो 11वीं शताब्दी में निर्मित एक ऐतिहासिक और कलात्मक शिव मंदिर है.
छेरकी महल: यह मड़वा महल से थोड़ी दूरी पर स्थित एक 14वीं शताब्दी का शिव मंदिर है, जिसकी एक खास बात यह है कि इसके पास जाने पर बकरियों की गंध महसूस होती है.
मड़वा महल: भोरमदेव मंदिर के पास स्थित यह एक और ऐतिहासिक शिव मंदिर है.
सरोदा जलाशय: मैकल पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा यह जलाशय अपनी शांत सुंदरता और आसपास के हरे-भरे नज़ारों के लिए जाना जाता है.
रानीदहरा जलप्रपात: यह घने जंगलों के बीच एक खूबसूरत झरना है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.
चिल्फी घाटी: यह एक सुरम्य और खूबसूरत घाटी है जो पिकनिक मनाने और घूमने के लिए एक शानदार जगह है.
कवर्धा पैलेस: यह कवर्धा के शाही इतिहास को दर्शाता एक भव्य महल है.
पीड़ाघाट: पीड़ाघाट से सतपुड़ा के मैकल श्रेणियों के ऊंचे पहाड़ बौने से नजर आते हैं. 950 मीटर की ऊंचाई पर पीड़ाघाट में वन विभाग ने एक वॉच टावर भी बनाया है, जिसके फ्लोर पर कांच लगाए गए हैं, ताकि पर्यटक टॉवर से न सिर्फ पहाड़ों की सुंदरता निहार सकें.