नौकरी पेशा वालों के लिए खुशखबरी! अब ग्रेच्युटी की रकम 5 नहीं एक साल में मिलेगी

श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि लेबर एक्ट रिफॉर्म से 40 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा. महिलाओं को समान वेतन और सम्मान मिलेगा. साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी. इसके अलावा 40 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों का फ्री में हेल्थ हर साल किया जाएगा.
File Photo

File Photo

Gratuity new rule: नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. शुक्रवार को सरकार ने श्रम कानून में बड़े बदलाव और सुधार की घोषणा की. सरकार ने बदलाव करते हुए 29 श्रम कानूनों को सरल करके इनकी संख्या 4 तक सीमित कर दी है. मतलब अब 4 लेबर कोड को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसमें हुए बदलावों में एक बड़ा बदलाव ग्रेच्युटी को लेकर किया गया है. अब ग्रच्युटी 5 के बजाय एक साल में मिलेगी.

अब 5 साल नहीं करना होगा इंतजार

अब तक किसी भी कर्मचारी को ग्रेच्युटी की रकम के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब एक साल में ही ग्रेच्युटी की रकम मिल सकेगी. अभी तक नियम था कि ग्रेच्युटी की रकम पाने के लिए आपको एक ही संस्थान में 5 साल की नौकरी पूरी करना जरूरी था लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ लेबर एक्ट रिफॉर्म (Labour Act Reforms) के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक साल में ही ग्रेच्युटी की रकम पाने का रास्ता खुल गया है. नए नियमों में बताया गया है कि फिक्स्ड टर्म एंप्लॉय को परमानेंट एंप्लॉय से जुड़े सभी फायदे मिला करेंगे.

40 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों का फ्री हेल्थ चेकअप

श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि लेबर एक्ट रिफॉर्म से 40 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा. महिलाओं को समान वेतन और सम्मान मिलेगा. साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी. इसके अलावा 40 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों का फ्री में हेल्थ हर साल किया जाएगा.

‘श्रमिकों के हित में किया गया सबसे बड़ा रिफॉर्म’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लेबर एक्ट रिफॉर्म की बधाई दी है. उन्होंने इसे आजादी के बाद श्रमिकों के हित में किया गया सबसे बड़ा रिफॉर्म बताया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘श्रमेव जयते! आज मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. हमारी सरकार ने चार लेबर कोड लागू कर दिए हैं. आजादी के बाद यह श्रमिकों के हित में किया गया सबसे बड़ा रिफॉर्म है। यह देश के कामगारों को बहुत सशक्त बनाने वाला है. इससे जहां नियमों का पालन करना बहुत आसान होगा, वहीं ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा मिलेगा.’

ये भी पढे़ं: बिहार में नई सरकार के विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी को गृह, नितिन नबीन को PWD, देखें पूरी लिस्ट

ज़रूर पढ़ें