‘हमारे 100 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं…’, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा

Maharashtra local body polls 2025: महाराष्ट्र की 246 नगरपालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान 2 दिसंबर को होगा, वहीं वोटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी.
BJP claims 100 corporators elected unopposed ahead of Maharashtra municipal elections

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों में बीजेपी ने वोटिंग से पहले 100 पार्षदों के निर्विरोध चुनने का दावा किया.

Maharashtra BJP latest news: महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर सभी पार्टियां लगातार तैयारियों में जुटी हैं. पार्टियां रणनीति बना रही हैं. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी के राज्य इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने दावा किया है कि निकाय चुनाव में उनकी पार्टी के 100 पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

‘उत्तरी महाराष्ट्र से चुने गए 49 पार्षद’

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. जिस पर रवींद्र चव्हाण ने कहा, ‘पीएम मोदी और सीएम फडणवीस के नेतृत्व में वास्तविक मतदान से पहले ही 100 से ज्यादा बीजेपी पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इनमें उत्तरी महाराष्ट्र से 49, पश्चिमी महाराष्ट्र से 41, तटीय कोंकण 4  और मराठवाड़ा और  विदर्भ से 3-3 पार्षद चुने गए हैं.’

इसके अलावा रवींद्र चव्हाण ने दावा किया कि 3 नगरपालिका परिषदों के अध्यक्ष भी निविर्रोध चुने गए हैं.

2 दिंसबर को होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में विपक्ष ने बीजेपी पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. चुनाव के दौरान बीजेपी मंत्रियों के कई रिश्तेदार निर्विरोध चुने गए हैं. जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन की पत्नी साधना महाजन जामनेर में निर्विरोध नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चुनी गईं. मुख्यमंत्री फडणवीस के चचेरे भाई अल्हड कलोटी चिखलदरा नगरपालिका परिषद में निर्विरोध चुने गए. इसके अलावा बीजेपी के कई मंत्री और विधायकों के रिश्तेदार निर्विरोध चुने गए हैं.

महाराष्ट्र की 246 नगरपालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान 2 दिसंबर को होगा, वहीं वोटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी.

बिना वोटिंग ही जलगांव में BJP की मेयर बनीं

महाराष्ट्र में शुक्रवार को जहां स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन था. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने वोटिंग के बिना ही मेयर की सीट पर खाता खोल लिया. बीजेपी कैंडिडेट साधना महाजन जामनेर से निर्विरोध मेयर चुन ली गईं. मेयर पद के लिए नौ नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें 8 के नामंकन जांच में सही भी थे. लेकिन नामांकन की नाम वापसी के आखिरी दिन दूसरे प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. 

ये भी पढे़ं: पश्चिम बंगाल में दो दिन में दो BLO की आत्महत्या, SIR वर्कलोड पर बवाल, TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

ज़रूर पढ़ें