कैंपिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन! खूबसूरत सनसेट से लेकर सुहाने सनराइज तक, रायपुर से सिर्फ 70 KM दूर है ये जगह

Raipur Trip Camping Destination: गुलाबी ठंड का लुत्फ उठाने के लिए अगर आप भी कोई परफेक्ट डेस्टिनेशन ढूंढ़ रहे हैं तो रायपुर से सिर्फ 70 KM दूर एक ऐसी जगह है, जहां खूबसूरत सनसेट से लेकर सुहाने सनराइज तक और मजेदार कैंपिंग का मजा ले सकते हैं. महासमुंद जिला स्थित कोडार डैम इसके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

ज़रूर पढ़ें