स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हैं भर्ती, क्रिकेटर की शादी टली
स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने के कारण उनकी शादी टली.
Smriti Mandhana Palash wedding update: भारतीय महिला क्रिकेटर Smriti Mandhana और म्यूजिक कंपोजर Palash Muchhal की शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को रविवार सुबह हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी स्मृति के पिता को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. इसलिए अनिश्चितकाल के लिए शादी को टाल दिया गया है.
फैंस और शुभचिंतकों ने की प्रार्थना
स्मृति मंधाना के मैनेजर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंधाना के पिता जब ब्रेकफस्ट कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार को स्मृति और पलाश की शादी रखी होनी थी. मैनेजनर ने बताया कि जहां काफी इंतजार के बाद भी जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो स्मृति ने शादी टालने का फैसला लिया है. स्मृति अभी अस्पताल में हैं और उन्होंने अपील की है कि अभी उनके परिवार को अकेला छोड़ दें.
वहीं सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना के फैंस और शुभचिंतकों ने चिंता जाहिर की है. फैंस ने स्मृति के पिता के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
शादी की तैयारियां चल रही थीं
स्मृति और पलाश काफी समय से रिलेशनशिप में थे और उनकी शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. शनिवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में भी हुई थीं. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं. तस्वीरों में सभी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. रविवार को शादी के लिए मेहमान भी आ चुके थे. लेकिन अचानक स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया.
वर्ल्डकप जीतने के बाद पलाश ने किया था प्रपोज
इंडिया की महिला क्रिकेटर टीम के वर्ल्डकप जीतने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुचल ने स्मृति मंधाना को प्रपोज किया था. पलाश ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था. जिसे स्मृति ने स्वीकार कर लिया था. एक म्यूजिक इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों की एक-दूसरे से दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
ये भी पढे़ं: West Bengal: SIR प्रक्रिया ने लापता बेटे को मिलाया, 37 साल बाद घरवालों से मिला, जानें पूरी कहानी