DGP-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, देशभर से जुटेंगे साढ़े पांच सौ अफसर, सुरक्षा में तैनात रहेंगे CRPF के जवान
DGP-IG कॉन्फ्रेंस
CG News: छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस कांफ्रेंस में देशभर के साढ़े पांच सौ अफसर शामिल होंगे. उन्हें एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा रिसीव करने के बाद अलग-अलग रेस्ट हाउस और अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा.
DGP-IG कॉन्फ्रेंस जुटेंगे साढ़े पांच सौ अफसर
साथ ही रुकने वाले स्थानों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी. राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की 5 कंपनी को ड्यूटी में उपलब्ध कराया जाएगा. 28 से 30 नवंबर तक होने वाले सम्मेलन स्थल पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही आईबी की टीम तैनात रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के जिम्मे रहेगी. केंद्रीय फोर्स के जवान सहयोगी की भूमिका में रहेंगे.
IIM रायपुर के छात्रों को दी गई 7 दिन की छुट्टी
वहीं PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं इसी के चलते IIM रायपुर के करीब 750 छात्रों को 7 दिन की छुट्टी दी गई है. IIM रायपुर के छात्र अब घर रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DGP-IG कॉन्फ्रेंस: IIM रायपुर के छात्रों को दी गई 7 दिन की छुट्टी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
कल पहुंचेगी एसपीजी की टीम
तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. उनके प्रवास के पहले एसपीजी की टीम सुरक्षा की जांच करने के लिए 25 नवंबर को रायपुर पहुंचेगी. एसपीजी टीम एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल, रुकने के स्थान, प्रदेश भाजपा कार्यालय और संभावित मागों की जांच करेगी.