स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल की तबीयत हुई खराब, पिता पहले ही अस्पताल में भर्ती, 23 नवंबर को होनी थी शादी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (फाइल तस्वीर)
Smriti Mandhana Marriage Postponed: क्रिकेटर स्मृति मंधाना के जिंदगी में दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. स्मृति की शादी पलाश मुच्छल से रविवार (23 नवंबर) को होनी थी. इससे पहले दोपहर को उनके पिता को हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस वजह से उन्होंने शादी को पोस्टपोन करने का निर्णय लिया था. अब खबर आ रही है कि उनके मंगेतर पलाश की तबीतय खराब हो गई है.
पलाश की तबीयत में सुधार
मीडिया समूह एनडीटीवी के अनुसार पलाश को वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी होने के कारण एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बताया जा रहा है कि मामला गंभीर नहीं है. इलाज के बाद वे अस्पताल से होटल जा चुके हैं. उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और किसी चिंता की बात नहीं है.
कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत?
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के फैमिली डॉक्टर डॉक्टर नमन शाह ने बताया कि मेडिकल टीम उनके पिता की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. उनका कहना है कि अगर श्रीनिवास मंधाना (पिता) की तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी PTI को डॉक्टर शाह ने बताया कि लगभग दोपहर 1.30 बजे श्रीनिवास मंधाना के शरीर के बायें हिस्से में सीने में दर्द हुआ. मेडिकल टर्म में इसे ‘एंजाइना’ कहते हैं. लक्षण दिखते ही उनके बेटे ने मुझे कॉल किया. हमने एंबुलेंस भेजी और उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. जांच में ECG और दूसरे टेस्ट में पता चला कि कार्डियक एंजाइम्स बढ़े हुए पाए गए है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ड्रॉप होने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी, अब ऋतुराज गायकवाड़ की 16 महीने बाद टीम में हुई वापसी
कब होगी स्मृति-पलाश की शादी?
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी, जिसे पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद पोस्टपोन कर दिया गया. वर्तमान स्थिति की बात करें तो किसी पक्ष की ओर से शादी के बारे में कोई भी बयान सामने नहीं आया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों घटनाओं के बाद सोशल मीडिया साइट से फंक्शन के वीडियो और फोटो हटा दिए गए हैं.