Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, जानिए कितनी थी नेटवर्थ

Dharmendra Net Worth: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया है. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.
Dharmendra net worth 450 crore business empire beyond Bollywood films

धर्मेंद्र

Dharmendra Net Worth: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया है. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. उनके लाखों फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने अपने समय में फिल्मों की दुनिया में राज करके करोड़ों की नेटवर्थ बनाई है.

कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ?

पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेंद्र को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी. इसके बाद उन्होंने अपना शानदार करियर इसी काम में बनाया. उन्होंने अपने 6 दशक लंबे फिल्म करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी नेट वर्थ ₹335 करोड़ से ₹450 करोड़ के बीच बताई जाती है. उनकी दौलत रियल एस्टेट में मोटी इन्वेस्टमेंट और हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस से आती है.

100 एकड़ का शानदार फार्महाउस

धर्मेंद्र के पास लोनावाला में एक 100 एकड़ का शानदार फार्महाउस है, जिसमें एक स्विमिंग पूल, ऑर्गेनिक गार्डन और एक एक्वा-थेरेपी ज़ोन जैसी सुविधाएं हैं. वे अपना ज्यादातर समय इसी फॉर्महाउस पर बिताते थे और सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ फोटो शेयर करते थे. इसके अलावा भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में करीब 17 करोड़ की जमीन थी.

यह भी पढ़ें: फिल्म स्टार से लेकर राजनेता तक… हर ओर रहा धर्मेंद्र का दबदबा, फिर क्यों ‘सियासत’ को कह दिया अलविदा?

रियल एस्टेट के साथ धर्मेंद्र ने हॉस्पिटैलिटी में भी बड़ा इंन्वेस्टमेंट किया था. उनके रेस्टोरेंट वेंचर्स जैसे गरम धरम ढाबा और ही-मैन काफी पॉपुलर हैं. ये दोनों उनकी फिल्मी पर्सनैलिटी पर आधारित हैं और उनकी पॉपुलैरिटी को सेलिब्रेट करते हैं. उनको गाड़ियों का भी काफी शौक था. उनके कलैक्शन में मर्सिडीज-बेंज S-Class, मर्सिडीज बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसे गाड़ियां शामिल थी.

ज़रूर पढ़ें