होम लोन भरने के लिए नोएडा में रैपिडो चला रहा IT इंजीनियर, दो महीने से नहीं मिली नौकरी, दोस्त ने बताए हालात
EMI भरने के लिए रैपिडो चला रहा IT इंजीनियर
Noida Engineer Rapido Rider Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक अपने दोस्त के हालातों के बारे में बताते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो नोएडा के एक आईटी इंजीनियर का है, जो नौकरी खोने के बाद अपनी ईएमआई (EMI) चुकाने के लिए रैपिडो चला रहा है.
ग्रेटर नोएडा में इंजीनीयर ने लिया था फ्लैट
इंस्टाग्राम पर नोमैडिक तेजू नाम का युवक वीडियो शेयर कर अपने दोस्त के हालातों के बारे में बताता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स बताता है कि उसका दोस्त IT इंजीनीयर था. उसने कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी इलाके में फ्लैट लिया था. फ्लैट लेने के बाद उसने अपनी जॉब छोड़ दी थी कि उसे जल्द ही कोई अच्छी जॉब मिल जाएगी. लेकिन इस सेक्टर में भर्ती में मंदी के चलते उसे दो महीने से जॉब नहीं मिल पाई, जिसके चलते अब उसका खर्चा चलना बहुत मुश्किल हो गया है.
EMI भरने के लिए रैपिडो चला रहा IT इंजीनीयर
आगे तेजू बताता है कि जॉब न मिलने के चलते वह EMI चुकाने के लिए रैपिडो चला रहा है और कभी-कभी तो फ्रीलांस का काम भी करता है. ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के इलाकों में फ्लैटों की कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच है, और किराया अक्सर 30,000 से 35,000 रुपये तक पहुंच जाता है. नौकरी और पैसा न होने के कारण IT इंजीनीयर ने अपने परिवार को गांव भेज दिया और वह खुद एक किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहा है.
यूजर्स के आए कमेन्ट
EMI चुकाने के लिए रैपिडो चला रहे IT इंजीनीयर की कहानी जानने के बाद अब यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. एक यूजर टिप्पणी करते हुए लिखा- जो लोग पहले से ही हाउसिंग लोन ले रहे हैं, उन्हें अभी कदम उठाना चाहिए, हाई इंटरेस्ट रेट पर घर बेच देना चाहिए. कैश बचाकर रखना चाहिए और स्ट्रेसफ्री रहने के लिए लोन चुका देना चाहिए. तो वहीं दूसरे ने लिखा अय्याशी के लिए पर्सनल लोन ले लो, लेकिन अगर प्राइवेट जॉब है तो 30 साल का होम लोन मत लेना.