तेज हवा से मिली राहत, AQI में हुआ सुधार, दिल्ली-NCR से हटाई गईं GRAP स्टेज-III की पाबंदियां
इंडिया गेट, दिल्ली
Delhi-NCR AQI: दिल्ली-NCR में बुधवार को दिनभर धूप खिली रही. इसके साथ ही तेज हवा ने मौसम को सुहावना कर दिया. इस वजह से वातावरण में स्मॉग का असर कम देखने को मिला और एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली का AQI इंडेक्स 327 रहा. ये आंकड़ा बेहतर तो नहीं है लेकिन पिछले कई दिनों के मुकाबले बहुत कम रहा.
GRAP-3 की पाबंदियां हटाई गईं
प्रदूषण में कमी के चलते सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी हैं, लेकिन GRAP-1 और GRAP-2 की पाबंदी जारी रहेंगी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी बहुत खराब स्तर तक जा सकती है. GRAP-3 की पाबंदियां 13 नवंबर को लागू कर दी गई थीं, जिसे अब वापस ले लिया गया है.
12 दिन से दिल्ली-NCR का AQI खराब
दिल्ली-NCR पिछले 12 दिनों से बेहद खराब AQI से प्रभावित है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के अनुसार अगले 5 दिन पूरे क्षेत्र का AQI बेहद खराब रह सकता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के स्तर को संतोषजनक, 101-200 के स्तर को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401 से 500 के स्तर को बेहद गंभीर माना है.
ये भी पढ़ें: Commonwealth Games: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की कमान, अहमदाबाद में होगा खेलों का महाकुंभ
क्या हैं GRAP-3 के तहत पाबंदियां?
GRAP-3 के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्त कार्य और माइनिंग संबंधी सभी कार्यों पर रोक रहती है. इस मानक के कारण ही दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम यूपी के गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV फोर व्हीलर गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.