DGP-IG Conference: 28 नवंबर को रायपुर आएंगे अमित शाह, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम, जानें गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

DGP-IG Conference: नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने जा रहे डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. वहीं गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है.
Amit Shah

अमित शाह

DGP-IG Conference: नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने जा रहे डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. वहीं गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है.

रायपुर आएंगे अमित शाह, जानें गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे. IIM में डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. शाम 6.55 से रात 7.55 तक रात्रि भोज करेंगे. फिर नवा रायपुर के बंगला नं M11 में रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार सुबह 7.50 बजे निकलकर 8.00 बजे IIM पहुंचेंगे. वहीं डीजी कॉन्फ्रेंस में शाम 7.45 तक मौजूद रहेंगे.

वहीं 30 नवंबर को सुबह 5.50 बजे बंगला M11 बजे रवाना होकर IIM पहुंचेंगे. IIM में सुबह 6.30 बजे तक योग सत्र में शामिल होंगे. योग सत्र के बाद फिर अमित शाह बंगला एम 11 पहुंचेंगे. सुबह 7:50 बजे IIM पहुंचकर 8 बजे से शाम 4.40 बजे तक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:55 बजे केंद्रीय HM अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टर संभालेंगे कमान

DGP-IG कांफ्रेंस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं नवा रायपुर में दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टर कमान संभालेंगे. डाक्टरों के साथ एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम से लैस एंबुलेंस मौजूद रहेगी. 100 लोगों की टीम रोटेशन के आधार पर लगाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय के साथ प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सकों की मदद ले रही. PM और केंद्रीय HM के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.

ये भी पढ़ें- विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाणपत्र को लेकर विवाद, हाई कोर्ट पहुंचा मामला, दस्तावेज पेश करने के दिए निर्देश

खाने का रहेगा खास इंतजाम

वहीं तीन दिनों तक PM मोदी और अमित शाह के खाने के लिए खास इंतजाम किया गया है. उनका खाना आवास में ही बनेगा. जिसमें मेथी-सरसों साग, बथुआ भाजी और फूलगोभी जैसी पसंदीदा डिशेज तैयार होंगी. कॉन्फ्रेंस में देशभर के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें