‘अगर कोई परेशानी है तो विभाग को लिखना चाहिए’, राबड़ी देवी के आवास ना खाली करने को लेकर बोले मंत्री नितिन नबीन
मंत्री नितिन नबीन(File Photo)
Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दूसरा सरकारी आवास देने का नोटिस दिया गया है. विभाग ने राबड़ी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करने का नोटिस दिया है. लेकिन नोटिस के जवाब में आरजेडी ने आवास खाली करने से मना कर दिया है. जिसके बाद मंत्री नितिन नबीन ने पलटवार किया है.
‘अराजक भाषा का इस्तेमाल सही नहीं है’
विभाग के राबड़ी देवी को दिए नोटिस पर आरजेडी ने जवाब दिया था कि अभी आवास खाली नहीं कर सकते हैं. जिसपर मंत्री नितिन नबीन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर कोई समस्या है तो विभाग को लिखना चाहिए. निवेदन करना चाहिए. अगर आग्रह किया जाएगा तो सरकार उस पर विचार करेगी. लेकिन इस तरह की अराजक भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. हालांकि राजद इसी संस्कृति के लिए जाना जाता है और आज उसने उसी संस्कृति का प्रदर्शन किया है.’
#WATCH | Patna: On the allotment of a different residence to former CM Rabri Devi for her use as LoP in the Bihar Legislative Council and vacating her current residence, Bihar minister Nitin Nabin says, "… I say that if they have any trouble, they should write to the department… pic.twitter.com/glLLN8JCH8
— ANI (@ANI) November 27, 2025
रोहिणी ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं सरकारी आवास खाली करने को लेकर दिए नोटिस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू यादव के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते.’
सेंट्रल पूल हाउस नं. 39 आवंटित किया गया
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है. लालू परिवार पिछले 20 सालों से इसी बंगले में रह रहा है. हालांकि राबड़ी देवी को दूसरा सरकारी आवास अलॉट किया गया है. भवन निर्माण विभाग ने नोटिस देकर बताया है कि राबड़ी को हार्डिंग रोड पर सेंट्रल पूल हाउस नं. 39 आवंटित किया गया है.
ये भी पढे़ं: PAK के एक्स हैंडल्स, भारत के खिलाफ 3 नैरेटिव…BJP का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कई अकाउंट्स को लेकर किया बड़ा दावा