WTC 2025-27: टीम इंडिया के लिए कितनी बची है WTC फाइनल की उम्मीद? जानिए साउथ अफ्रीका से हार के बाद क्या है समीकरण
टीम इंडिया
WTC 2025-27: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाथों टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम को WTC में बड़ा झटका लगा है. हार ने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी है. गुवाहाटी में हार के बाद टेबल में भी भारत को नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए फाइनल के लिए क्या हैं समीकरण.
अंक तालिका में भारत की स्थिति
साउथ अफ्रीका से क्लीन स्वीप हार के बाद भारतीय टीम को WTC 2025-27 अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल भारतीय टीम 48.15 प्रतिशत अंकों के साथ 5वां स्थान पर है. भारत ने अब तक खेले 9 मैचों में से 4 जीते, 4 हारे और एक मैच ड्रॉ रहा है. इस साइकल में अभी ऑस्ट्रेलिया 100% अंकों के साथ पहले स्थान पर और साउथ अफ्रीका 75% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं.
A dominant 2-0 sweep helps South Africa solidify second place as India fall further in the #WTC27 standings 👀
— ICC (@ICC) November 26, 2025
More from the Proteas's historic win in the #INDvSA series ➡️ https://t.co/xicjTUei8j pic.twitter.com/OHNTVIUXf9
भारत को क्या करना होगा?
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए आमतौर पर टीमों को 65% से 70% के बीच का PCT चाहिए होता है. भारत को अब भी 9 टेस्ट मैच खेलने हैं, और फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को एक-एक मैच जीतना ज़रूरी है. भारत को फाइनल की दौड़ में मज़बूती से बने रहने के लिए अपने शेष 9 मैचों में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे.
टीम इंडिया को जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए 9 में 9 मैच जीतने होंगे. जिससे टीम का पॉइन्ट 74 प्रतिशत हो जाएंगे और आसानी से फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. वहीं अगर टीम 7 मैच जीत और 2 मैच ड्रॉ कराती है तो 64.8% पॉइन्ट हो जाएंगे. लेकिन क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: “हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए”, साउथ अफ्रीका के हाथों हार के बाद ऋषभ पंत ने मांगी माफी
भारत के बचे हुए मैच
अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट (जून 2026, भारत में)
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट (अगस्त 2026)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट (अक्टूबर–दिसंबर 2026)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट (जनवरी–फरवरी 2027, भारत में)