Vistaar News|फोटो गैलरी|Tata Sierra EV: 500 किमी रेंज के साथ आएगा टाटा सिएरा का प्रीमियम EV वर्जन, जल्द होगी लॉन्चिंग
Tata Sierra EV: 500 किमी रेंज के साथ आएगा टाटा सिएरा का प्रीमियम EV वर्जन, जल्द होगी लॉन्चिंग
Tata Sierra EV: टाटा मोटर्स लगातार नए सेगमेंट में कारें लॉन्च कर रही है. हाल में मिड-साइज SUV Tata Sierra उतारी गई. लॉन्च के बाद EV वर्जन की चर्चा तेज है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 28, 2025 06:34 PM IST
1 / 8
Sierra के पेट्रोल और डीजल मॉडल 25 नवंबर 2025 को लॉन्च हुए. लॉन्च के बाद EV वर्जन की चर्चा तेज है.
2 / 8
कंपनी संकेत दे रही है कि Sierra EV भी जल्द आएगी. इसमें मॉडर्न फीचर्स और दमदार बैटरी पैक मिलेंगे.
3 / 8
EV वर्जन को प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक बनाया जाएगा. ताकि इलेक्ट्रिक SUV बाजार में मजबूत मुकाबला दे सके.
4 / 8
भविष्य में इसे ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ भी लाया जा सकता है. जिससे कठिन इलाकों में इसका प्रदर्शन बेहतर होगा.
5 / 8
टाटा ने पुष्टि की है कि Sierra का EV वर्जन जरूर आएगा. इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखा जाएगा.
6 / 8
Sierra EV में RWD और AWD दोनों विकल्प मिल सकते हैं. इससे इसकी परफॉर्मेंस और उपयोगिता बढ़ेगी.
7 / 8
अनुमान है कि 55 kWh और 65 kWh बैटरी पैक दिए जाएंगे. फुल चार्ज पर लगभग 500 किमी रेंज संभव है.
8 / 8
कीमत लॉन्च के समय घोषित होगी. उम्मीद है 18–19 लाख रुपये एक्स-शोरूम और लॉन्च अगले कुछ महीनों में.