ये हैं एमपी के आठ सबसे अमीर शहर, तीसरा वाला नाम आपको चौंका देगा
MP Richest City List: मध्य प्रदेश भारतीय राज्यों में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जो कृषि प्रधान है. प्रदेश की SGDP 16.94 लाख करोड़ है. इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे अमीर शहर है. सबसे ज्यादा अमीर यहीं रहते हैं. आईटी, फार्मा और दूसरे उद्योगों के लिए जाना जाता है. इसे मिनी मुंबई भी कहते हैं.
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Nov 29, 2025 02:58 PM IST
मध्य प्रदेश भारतीय राज्यों में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जो कृषि प्रधान है. प्रदेश की SGDP 16.94 लाख करोड़ है.
खरगोन- आठवां सबसे अमीर शहर है, जो कपास, मिर्च उत्पादन के लिए जाना जाता है.
सतना- सातवां सबसे अमीर शहर है, जहां सीमेंट फैक्ट्रियां हैं. सब्जी उत्पादक और निर्यातक जिला है.
सागर- प्रदेश का 6वां सबसे अमीर शहर हैं. चना और गेहूं उत्पादन के लिए फेमस है.
उज्जैन- राज्य का 5वां सबसे अमीर शहर है. फूलों की खेती और धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है.
ग्वालियर- चौथा सबसे बड़ा शहर है, जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है.
जबलपुर- ये राज्य का तीसरा सबसे अमीर शहर है. ये रक्षा उत्पादन में अग्रणी है. मटर की बेहतर किस्म के लिए जाना जाता है.
भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी और राज्य का दूसरा सबसे अमीर शहर है. पर्टयन, शिक्षा और भेल जैसे उद्योगों के लिए जाना जाता है. सिटी ऑफ लेक्स के नाम से मशहूर है.
इंदौर- मध्य प्रदेश का सबसे अमीर शहर है. सबसे ज्यादा अमीर यहीं रहते हैं. आईटी, फार्मा और दूसरे उद्योगों के लिए जाना जाता है. इसे मिनी मुंबई भी कहते हैं.