DGP-IGP Conference: PM मोदी ने 12 घंटे तक देश की आंतरिक सुरक्षा पर किया महामंथन, कल फिर कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
60वें अखिल भारतीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर चर्चा की.
DGP-IGP Confrence: रायपुर में चल रहे 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) का दूसरा दिन संपन्न हो गया. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 12 घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर महामंथन किया. प्रधानमंत्री मोदी कल फिर यानी रविवार को DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी स्पीकर हाउस M-01 में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
महिला सुरक्षा और विजन 2047 पर भी हुई चर्चा
बैठक में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इसका मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ ही महिला सुरक्षा और विजन 2047 समेत अन्य मुद्दों पर रहा.
पैरामिलट्री फोर्सेस के साथ की चर्चा
इसके पहले कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के अधिकारियों से चर्चा की है. चर्चा के दौरान एंटी-नक्सल ऑपरेशन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमा राज्यों पर फोर्स के काम पर पीएम और गृह मंत्री ने समीक्षा की है. कॉन्फ्रेंस में हाल ही में हुए ऑपरेशन की जानकारी भी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को दी. BSF, CRPF, ITBP, CISF जैसी तमाम CAPF फोर्सेस के अधिकारियों के साथ यह महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
कल सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी कॉन्फ्रेंस
60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) का दूसरा दिन आज सम्पन्न हो गया. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरे दिन अध्यक्षता की. दूसरा दिन संपन्न होने के बाद PM नरेंद्र नवा रायपुर के स्पीकर हाउस M-01 में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं कल यानी रविवार को सुबह IIM में 8:35 बजे कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जो कि शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी.