IND vs SA: विराट कोहली के शतक पर ‘हिटमेन’ शर्मा का तगड़ा सेलिब्रेशन, देखें Video

IND vs SA: विराट कोहली ने अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए शानदार शतक जड़ा, वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा के जोरदार सेलिब्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी.
Rohit Sharma Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs SA: रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय टीम के दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए शानदार शतक जड़ा, वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा के जोरदार सेलिब्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी. कोहली की ऐतिहासिक पारी पर ‘हिटमैन’ शर्मा का एनिमेटेड सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

काफी एनिमेटिड दिखे रोहित

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना क्लास दिखाते हुए वनडे का 52वां और इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक जड़ा था. इस शानदार शतक के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. जैसे ही कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और कैमरा तुरंत भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ा. जहां पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था.

रोहित शर्मा खुशी से खड़े होकर जोरदार तालियां बजाते हुए दिखाई दिए. उनका सेलिब्रेशन काफी आक्रामक था. वह बहुत ही उत्साह के साथ एनिमेटेड तरीके से कुछ कहते हुए भी दिखे, मानो वह विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हों. पूर्व कप्तान की यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस अंदाज को उनके और विराट कोहली पर उठ रहे सवालों से जोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची में फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, 52वें वनडे शतक के साथ ‘किंग’ ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे

दोनों के बीच बड़ी पार्टनरशिप

इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की शुरुआत खराब होने के बाद, इन दोनों दिग्गजों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की दमदार पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा ने 57 रनों की तेज पारी खेली. रोहित ने आज इस पारी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.

ज़रूर पढ़ें