Samantha Ruth Marriage: तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू संग रचाई गुपचुप शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

Samantha Marriage Rumours: समांथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम साइट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो और उनके बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में 1.12.2025. लिखा है.
Samantha Ruth Prabhu second marriage with Raj Nidimoru

समांथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू संग की गुपचुप शादी

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru wedding: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने पहले पति साउथ एक्टर नागा चैतन्य से तलाक के 4 साल बाद सामंथा ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर फैंस को गुड न्यूज दी हैं. वहीं एक्ट्रेस ने वेडिंग की फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है.

समांथा ने की दूसरी शादी

समांथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम साइट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो और राज निदिमोरू एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में 1.12.2025. लिखा है. पोस्ट शेयर होने के बाद फैंस उनकी दूसरी शादी को लेकर काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए बधाई भी दे रहे हैं.

लाल साड़ी में चोकर नेकलेस, मैचिंग बैंगल्स, ईयरिंग्स के साथ समांथा ने अपना लुक कंप्लीट किया और ब्राइडल लुक में वो खूबसूरत लग रही हैं. वहीं राज व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट में काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं.

समांथा का नागा संग हुआ था तलाक

बता दें कि एक्ट्रेस सामंथा की पहली शादी साल 2017 में हुई थी. उन्होंने साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्या से लव मैरिज की थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक न चल पाया और किसी कारण बस साल 2021 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. तलाक होने के बाद सामंथा पूरी तरह बिखर गई थीं और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस के लिए वह दौर काफी परेशानियों से भरा रहा.

समांथा और राज की नजदीकियां बढ़ी

इसी बीच सीरीज फैमिली मैन की शूटिंग के दौरान राज निदिमोरू से समांथा की नजदीकियां बढ़ी और वो एक दूसरे को चाहने लगे. दोनों ने काफी समय तक अपने रिलेशन के बारे में किसी को नहीं बताया. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टा पर ऑफिशियल किया. वहीं अब 1 दिसंबर 2025 को समांथा-राज एक-दूसरे के हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर के ससुर को ब्रेन हैमरेज, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील

कौन हैं राज निदिमोरू ?

राज निदिमोरू ने अपने करीबी साथी डीके के साथ मिलकर सीरीज द फैमिली मैन, फर्जी और सिटाडेल- हनी बनी को बनाया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 99, शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग, अ जेंटलमैन जैसी मूवीज को डायरेक्ट भी किया है. 

ज़रूर पढ़ें