“क्या आप जानते हैं मेरी पार्टनर हाफ इंडियन है?” निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर Elon Musk ने बताया इंडिया से कनेक्शन

Elon Musk on Nikhil Kamath Podcast: टेस्ला और स्पेस-एक्स फाउंडर एलन मस्क के साथ जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामथ की पॉडकास्ट रिलीज हो गया है.
Elon Musk on Nikhil Kamath podcast revealing partner is half-Indian and son named Shekhar

निखिल कामथ और एलन मस्क

Elon Musk on Nikhil Kamath Podcast: टेस्ला और स्पेस-एक्स फाउंडर एलन मस्क के साथ जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामथ की पॉडकास्ट रिलीज हो गया है. हाल ही में कामथ ने अपनी पॉडकास्ट ‘WTF’ पर मस्क का टीजर जारी किया था, तब से ही लोग दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क के इस पॉडकास्ट का इंतजार कर रहे थे.

पॉडकास्ट में दोनों ने एआई, सोशल मीडिया, टेक्नॉलॉजी और दुनिया के भविष्य पर गहरी बात की. इस पॉडकास्ट के दौरान एलन मस्क ने निखिल कामथ को भारतीय मूल के अपने पार्टनर के बारे में भी बताया. मस्क ने निखिल को बताया, “आप जानते हैं, मेरी पार्टनर शिवोन हाफ इंडियन है. मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं.” कामथ ने जवाब दिया, “मुझे यह नहीं पता था.”

क्या शिवोन ने इंडिया में कुछ समय बिताया है?

मस्क ने आगे कहा, “हाँ और मेरे एक बेटे का मिडिल नेम शेखर है, जो नोबेल पुरस्कार विजेता चंद्रशेखर के नाम पर है.” हैरान होकर कामथ ने कहा, “वाह. बहुत दिलचस्प. क्या शिवोन ने इंडिया में कुछ समय बिताया है.” इसके बाद मस्क ने साफ किया, “नहीं, वह कनाडा में पली-बढ़ी है. हां, जब वह बच्ची थी तो उसके पिता ने उसे गोद लेने के लिए छोड़ दिया था. तो मुझे लगता है कि उसके पिता यूनिवर्सिटी में एक एक्सचेंज स्टूडेंट थे या कुछ ऐसा ही. मुझे पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन वह कनाडा में पली-बढ़ी.”

यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर का टूट जाएगा सपना? बनना था CDF, शहबाज शरीफ ने नहीं जारी किया नोटिफिकेशन, चल दिए विदेश

कौन हैं शिवोन जिलिस?

शिवोन जिलिस एक कैनेडियन बिजनेसवुमन हैं और एलन मस्क की न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक में एग्जीक्यूटिव हैं. उनकी माँ पंजाबी थीं और पिता कैनेडियन थे. वैसे तो मस्क के अलग-अलग महिलाओं के साथ कई बच्चे हैं. लेकिन उन सभी महिलाओं मे से शिवोन जिलिस को अहम माना जाता है और वे मस्क के इनर सर्कल का हिस्सा हैं.

ज़रूर पढ़ें