IND vs SA: रायपुर पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें, 3 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा ODI मुकबला
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs SA: रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज के धमाकेदार आगाज के बाद दोनों टीमें सीरीज के दूसरे मैच के लिए रायपुर पहुंच गई हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह शहर अब तीन साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने जा रहा है.
तीन साल बाद रायपुर करेगा मेजबानी
रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पूरे तीन साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले 2023 में भारतीय टीम इस मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड से भिड़ी थी. इस मैच में भारत ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर इस मैदान पर भारतीय टीम जलवा बिखेरते नजर आएगी. लेकिन इस बार टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे.
Champ @imVkohli has arrived at the Team Hotel in Raipur. 🏨 pic.twitter.com/KtfeLckMqW
— ViratGang.in (@ViratGangIN) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: रांची ODI में जीत के तुरंत बाद रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई थी बहस? वायरल फोटोज ने उठाए कई सवाल
भारत-साउथ अफ्रीका की टीम
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल
साउथ अफ्रीका: रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन टेम्बा बावुमा, रुबिन हरमन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी