महाराष्ट्र में प्यार की अजब दास्तान, युवती ने प्रेमी की मौत के बाद लाश संग रचाई शादी, युवक के हाथ से भरी अपनी मांग
नांदेड़ न्यूज
Maharastra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल यहां युवक-युवती के प्रेम संबंध के चलते लड़की के घरवालों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद पूरी घटना से दुखी प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शादी की रस्में निभाईं. इसके साथ ही जीवन भर प्रेमी के घर की बहू बनकर रहने की भी कसम खाई.
क्यों की प्रेमी की हत्या?
नांदेड़ के रहने वाले सक्षम ताटे और आंचल मामीलवाड़ बीते तीन सालों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सक्षम का दूसरी जाति का होना आंचल के घरवालों को पसंद नहीं था. जिसके कारण आंचल पर उसके घरवाले सक्षम से अलग होने का दबाव बना रहे थे.
आंचल और सक्षम कोर्ट मैरिज की योजना बना रहे थे, जिसकी खबर आंचल के पिता और भाई को लग गई, जिसके बाद आंचल के परिवार वालों ने सक्षम को मिलने के बहाने से बुलाया और उसे जमकर पीटा और उसके सीने में गोली मार दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने पत्थर से भी सक्षम का सिर कुचला.
आंचल ने सक्षम से रचाई शादी
जब सक्षम के पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर ले जाया गया तब आंचल भी वहां पहुंची. वहां पहुंचकर आंचल ने सक्षम के शव के साथ शादी की रस्में निभाईं. आंचल ने सक्षम के शव को हल्दी लगाई और उसके हाथों से अपनी मांग भी भरी.
आंचल ने कहा कि “मेरे पिता और भाई हमें अलग करना चाहते थे इसलिए उन लोगों ने उसे मार डाला लेकिन वो लोग हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया..” आंचल का कहना है कि वो अपने पिता और भाइयों को कठोर सजा दिलवाना चाहती है.
नादेड़ के DSP का साफ कहना है कि सक्षम ताटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है.